यूपी: अब 31 मई तक कर सकते हैं बिजली बिल का भुगतान

0
610
up news live, up news today, up news corona, up latest news, up breaking, samacharup
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है
  • यूपी में अब बिजली बिल 31 मई तक जमा कर सकते हैं
  • इसके साथ ही उपभोक्ताओं को देय तिथि तक मिलने वाले एक प्रतिशत छूट का लाभ भी मिलेगा और उन्हें विलंब भुगतान के अधिभार से भी राहत मिलेगी
  • प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि रेड जोन में घरेलू व कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं की प्रोविजनल बिलिंग की जाएगी, जबकि ऑरेंज व ग्रीन जोन में मीटर रीडर मौके पर ही बिलिंग का काम करेंगे
  • ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिल प्रोविजनल आधार पर बने हैं, उनकी वास्तविक रीडिंग से बिल बनाते समय प्रोविजनल बिल को समायोजित कर दिया जाएगा। इस अवधि में किया गया भुगतान भी खुद-ब-खुद समायोजित होगा।