Covid19 Breaking: जौनपुर जिले में आज 28 नए मामलों की पुष्टि

0
965
jaunpur news corona
  • जौनपुर जिले में आज 28 नए मामलों की पुष्टि

  • ये सभी दूसरे राज्य/शहर से आये हुए हैं

  • डीएम दिनेश कुमार सिंह इसकी पुष्टि की

  • डीएम ने बताया कि सभी को मीरपुर में बनाए गए एल-1 श्रेणी के अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है

  •  इससे पहले गुरुवार को भी जिले में एक साथ 16 पॉजिटिव केस आये थे

  • यहां कुल मरीजों की संख्या 76 हो गई है।

 

28 कोरोना पाज़ीटिव के नाम

  • विजय मिश्र मड़ियाहूं ,
  • सिपाही पाल बुधुपुर
  • प्रवीण कुमार तिवारी सुजानगंज
  • अमरनाथ मीरापुर
  • विक्रांत कुमार उद्पुर बदलापुर
  • साहबलाल चौरसिया ,
  • विनोद कुमार , प्रमोद कुमार ,दिनेश कुमार सिरकोनी एक ही परिवार के
  • आनंद प्रजापति जलालपुर
  • 11 वर्ष के सौरव जलालपुर
  • स्वादगीश थानागद्दी
  • वंशराज जफराबाद
  • आद्या प्रसाद कंधरपुर
  • गौतम चौहान जफराबाद
  • खुनखुन कंचगाव
  • रामलाल जायसवाल जलालपुर
  • जयराम खुटहन
  • सुरेंद्र पटहना
  • समीर सुजानगंज
  • पूजा चौहान मडियाहू
  • दयाशंकर गिरी केराकत
  • राहुल केराकत
  • अमित यादव केराकत
  • श्यामनाथ यादव
  • राजकुमार राजभर केराकत
  • मनोज कुमार सबरहद शाहगंज
  • मो असलम शाहगंज