सर्वे:- बुधवार(4 जनवरी) को यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया। ऐसे में अब सर्वे का सिलसिला तेज़ होने लगा है, सारे न्यूज़ चैनल अपने अपने तरीकों से जनता का रुख जानने के लिये हरसंभव प्रयास करेंगे।
वहीँ एबीपी न्यूज़-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका लग सकता है।
दरअसल सर्वे के मुताबिक 70 सीटों वाले उत्तराखंड में बीजेपी सत्ता में आ सकती है। सर्वे के मुताबिक सूबे में बीजेपी को 35 से 43 सीटें मिल सकती हैं। यह सर्वे 5 से 12 दिसंबर के बीच किया गया है। उत्तराखंड में 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि नतीजे 11 मार्च को आएंगे।
- ALSO READ:- जानिये चुनाव के दौरान क्या है नियम और कानून..
- पढ़िये इससे पहले कब हुआ था चुनाव चिन्ह जब्त..??
गौरतलब है कि उत्तराखंड में अभी कांग्रेस की सरकार है। सर्वे में सामने आया है कि कांग्रेस का प्रदर्शन फीका रह सकता है। बीजेपी को जहां 40 फीसदी वोटर्स का समर्थन हासिल हो सकता है, वहीं कांग्रेस के खाते में 33 प्रतिशत वोट आने का अनुमान है। जहां तक इलाकों में वर्चस्व की बात है, सर्वे के मुताबिक गढ़वाल और मैदानी इलाकों में बीजेपी का दबदबा है, वहीं कुमाऊं में कांग्रेस के दबदबे का अनुमान है।