अगर आप भी कन्फर्म टिकट को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं तो अब तैयार हो आइये खुश होने के लिए. क्योंकि रेलवे में यात्रियों की परेशानियों को कम करने के लिए रेलवे ने एक नई तकनीक तैयार की है.
- दरअसल भारतीय रेल सभी LHB कोचेस में HOG यानी होटल लोड जनरेशन सिस्टम लगाने जा रही है. इससे ट्रेन में AC कोच बढ़ जायेंगे.
- इस तकनीक की मदद से ट्रेनों से पावर जनरेटर कार हट जाएगी.
- रेलवे के मुताबिक इसके बाद प्रतिदिन 4 लाख से ज्यादा सीट उपलब्ध हो जायेंगे.
- इससे एक और फायदा यह होगा कि ईधन में सालाना 6000 करोड़ रूपये की बचत होगी.
- प्रदुषण पर भी रकेल कस जायेगा.
निवेदन- अगर आपको लगता है कि यह खबर और लोगों को जानना चाहिए तो इसे शेयर जरुर करें.