बीजेपी ने यूपी के 39 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की
सुल्तानपुर से चुनाव लड़ेंगी मेनका गाँधी
पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे वरूण गांधी
इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी चुनाव लड़ेंगी
कानपुर से सत्यदेव पचौरी चुनाव लडेंगे
रामशंकर कठेरिया इटावा से चुनाव लड़ेंगे
बस्ती से हरीश दिवेदी लड़ेंगे चुनाव
गाजीपुर से मनोज सिन्हा बीजेपी के प्रत्याशी
महराजगंज से पंकज चौधरी बने प्रत्याशी
रामपुर से जयाप्रदा को बनाया प्रत्याशी
चंदौली से महेंद्रनाथ पाण्डेय लड़ेंगे चुनाव
मेनका गांधी और वरूण गांधी की सीट बदली गई
कानपुर से एमएम जोशी का टिकट कटा
सत्यदेव पचौरी बने कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी
अयोध्या से लल्लू सिंह को मिला टिकट
बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त बने प्रत्याशी
धौरहरा से रेखा वर्मा,फर्रूखाबाद-मुकेश राजपूत
कन्नौज-सुब्रत पाठक,अकबरपुर-देवेंद्र सिंह भोले
जालौन-भानू प्रताप वर्मा,हमीरपुर-पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
फतेहपुर-साध्वी निरंजन ज्योति,कौशाम्बी-विनोद सोनकर
बाराबंकी-उपेंद्र रावत,बहराइच-अछैवर लाल गौड़
कैसरगंज-बृजभूषण शरण सिंह,श्रावस्ती-दद्दन मिश्रा
गोंडा-कीर्ति वर्धन सिंह,डुमरियागंज-जगदम्बिका पाल
कुशीनगर-विजय दुबे,बांसगांव-कमलेश पासवान
सलेमपुर-रविंद्र कुशवाहा बीजेपी के प्रत्याशी बने
सूची कुछ इस प्रकार हैं….