भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह

0
2086
भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने दिया पार्टी से इस्तीफाभाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने दिया पार्टी से इस्तीफा

उत्तर प्रदेश बहराइच से भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी समाज में बंटवारे की साजिश कर रही है. बता दें कि सावित्री ने कई बार दलितों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलती आ रही हैं.

कई बार दे चुकी हैं विवादित बयान

अपनी बयान को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली सांसद सावित्री बाई फुले ने हाल ही में मऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘भाजपा सरकार संविधान व आरक्षण समाप्त करने का कुचक्र रच रही है जिसे बहुजन समाज किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा। बहुजन समाज के लोगों को बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर व भगवान गौतम बुद्ध जैसे महापुरुषों के बनाए गए संविधान विचार व व्यवस्था पर एकजुट होकर चलना होगा।’

सलेमपुर में भी दे चुकी हैं बयान

सलेमपुर (दाउदपुर) में आयोजित भीम चर्चा महोत्सव में उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बुद्ध का मंदिर बनाने की बात कही थी। सावित्री ने कहा, ‘अयोध्या में राम नहीं बुद्ध का मंदिर बनना चाहिए।