Thursday, November 20, 2025

भदोही जिला पंचायत के 26 वार्डों में BJP को सिर्फ चार वार्डों में मिली जीत

भदोही में जिला पंचायत के 26 वार्डों पर काफी देर से परिणामों की घोषणा की गई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशी, सपा समर्थित 10 प्रत्याशी, बसपा के तीन, निषाद पार्टी समर्थित एक और निर्दल 8 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

इन सभी को प्रमाण-पत्र अपर जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया है। वहीं आपको बता दें कि आठ निर्दल प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इनमें ऐसे भी कई प्रत्यासी हैं जो भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया। उन्होंने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।

भदोही के भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के भतीजे और भाई अनुरुद्ध त्रिपाठी और चंद्र भूषण त्रिपाठी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाल और अंजनी शुक्ला उनमे शामिल हैं जिन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया और उन्होंने जीत हासिल की।

परिणामों की घोषणा के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिए जोर आजमाइश का दौर जारी हो गया है। देखना है कि आने वाले दिनों में भदोही जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन काबिल होता है।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News