भदोही में लॉकडाउन के दौरान आज कलेक्ट्रेट परिसर से भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मोबाइल कैश वैन को झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी ने रवाना किया। बता दें कि यह मोबाइल कैश वैन डोर-टू-डोर जाकर गांव के किसानों व महिलाओं को पैसा उपलब्ध कराएगी।
इस मोबाइल कैश वैन को चलने से लोगों को पैसे के लिये बैंक नहीं जाना पड़ेगा। वहीं इस दौरान जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि खाता धारक का किसी भी बैंक में खाता हो सभी को अधिकतम 10,000/- रुपये तक की धनराशि इस मोबाइल कैश वैन से निकाल सकते हैं। बता दें कि खाता धारक ATM के अलावा आधार कार्ड के साथ अंगूठा लगाकर पैसा निकाल सकते हैं।
यहां करें संपर्क
ज्ञानपुर- ननकू लाल, 9005587839 अवधेश- 9415871542
घोसिया- रवीशंकर, 9125108889
गोपींगज- चिन्टू, 9198342648 अनिल 9506420152