देवर्षि नारद जयंती: कोरोना काल में सकारात्मक पत्रकारिता पर महत्वपूर्ण चर्चा

0
309

राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ प्रचार विभाग द्वारा आद्य पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती का आयोजन करके समाज को रचनात्मक योगदान करने वाले पत्रकार बन्धुओ का अभिनंदन किया जाता रहा है।


इस वर्ष वैश्विक महामारी के दृष्टिगत यह आयोजन आभासी माध्यम (गूगल मीट) द्वरा किया गया जिसमें वैश्विक महामारी काल मे सकारात्मक पत्रकारिता की भूमिका विषय पर विशिष्ट वक्ता श्री प्रभुनाथ शुक्ल जी वरिष्ठ स्तम्भकार ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन न करने की सीख दी ,श्री होरीलाल जी,श्रीमती प्रतिमा , श्री संजय श्रीवास्तव जी व श्री अनुराग जी ने प्रेरक, ज्ञानवर्धक उद्बोधन दिया।  Samachar UP

मुख्य वक्ता श्री सोहन लाल जी ने पत्रकारिता में राष्ट्रवाद की आवश्यक्ता को रेखांकित किया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे श्री देवेंद्र दुबे पूर्व प्राचार्य ने देवर्षि नारद को संवाद, लोक रंजन व जन कल्याण का देवता बता पत्रकार बन्धुओ को उनके वंश का प्रतिनिधि बताया। Samachar UP

FACT CHECK: क्या प्याज पर लगे काले दाग से फैल सकता ब्लैक फंगस?


अंत मे मा.जिला संघचालक राजेन्द्र जी ने पूर्वाग्रह मुक्त पत्रकारिता के महत्व को बताते हुए सभी को धन्यवाद दिया। संगोष्ठी का संयोजन नित्यानंद जी ने तथा संचालन विष्णु जी ने किया।