Bhadohi News : डीएम गौरांग राठी की अपील पर 24 घंटे में जमा हुए 24 लाख

0
176
bhadohi dm, bhadohi news, bhadohi aag news, aurai news aurai news, gaurang rathi bhadohi dm

भदोही: औराई के पूजा पंडाल में बीते रविवार को हुए भीषण अग्निकांड में घायलों के इलाज की मदद के लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी (dm bhadohi) के द्वारा की गई मदद की अपील रंग ला रही है। बीते 24 घंटे के दौरान जनपद के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के कार्यरत अफसरों, कर्मचारियों और आम लोगों ने भी दिल खोलकर मदद की है। डीएम की अपील पर इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के खाते में अब 24 लाख रुपए जमा हो गए हैं।

bhadohi dm, bhadohi news, bhadohi aag news, aurai news aurai news, gaurang rathi bhadohi dm

बता दें, औराई कोतवाली क्षेत्र के नरथुआ में हाइलोजन लाइट की तपिश से पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 70 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अस्पतालों में इलाज करा रहे पीड़ितों के इलाज का खर्चा प्रशासन उठा रहा है। बताया जाता है कि जो भी रकम दान के रूप में आ रही है वह पीड़ितों की सहायता में प्रयोग की जाएगी।

सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार की आलोचना

भदोही में अग्निकांड के बाद सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना भी हो रही है। लोगों का कहना है कि हाल ही में कानपुर में हुए एक्सीडेंट में प्रदेश सरकार की तरफ से हर मृतक के परिजनों को मुआवजे का एलान किया गया था। लेकिन भदोही में हुए अग्निकांड पर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई भी धनराशि नहीं मिली है। क्या भदोही उत्तर प्रदेश में नहीं आता?

भदोही में अग्निकांड पीड़ितों के घर पहुंचे डीएम-एसपी

भदोही डीएम गौरांग राठी ( bhadohi dm ) और पुलिस अधीक्षक शनिवार को सभी मृतकों के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाले पूर्व ग्राम प्रधान रमापति के घर के 4 सदस्य इस हादसे में अपनी जान गवां चुके हैं। जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार उनके घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की है। डीएम ने कहा कि सभी मृतकों के परिजनों की मदद के लिए प्रशासन के द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।