Wednesday, November 19, 2025

पांच राज्यों में हुआ चुनाव का एलान, देखिये कहाँ कब है चुनाव

चुनाव डेट

☞ असम में 3 फेज में मतदान- 27 मार्च, 1 और 6 अप्रैल
☞ केरल में एक फेज में मतदान- 6 अप्रैल
☞ तमिलनाडु में एक फेज में मतदान- 6 अप्रैल
☞ पुडुचेरी में एक फेज में मतदान- 6 अप्रैल
☞ बंगाल में 8 फेज में मतदान- 27 मार्च, 1, 6, 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल
☞ 2 मई को रिजल्ट

विधानसभा चुनाव: पं. बंगाल में पिछले चुनाव का डेटा

पं. बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। चुनाव कुल 8 चरणों में संपन्न होगा, जिसका परिणाम 2 मई को आएगा। बता दें, बंगाल में कुल 294 सीटें हैं। पिछले चुनाव में TMC ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस थी, जो 44 सीट जीतने में कामयाब हो पाई थी। वहीं बीजेपी सिर्फ तीन सीट जीती थी।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News