यूपी चुनाव:- शनिवार को मेरठ में हुई पीएम नरेंद्र मोदी की रैली जिसमे उन्होंने एक नया ‘SCAM’ का फॉर्मूला बताकर विपक्ष पर करारा प्रहार किया।
उन्होंने SCAM को विस्तार से समझाते हुए कहा कि
S-समाजवादी
C-कांग्रेस
A-अखिलेश
M-मायावती
रैली के कुछ ही देर बाद विपक्ष का भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गया। सबसे पहले अखिलेश यादव SCAM पर अपना जवाब देते हुए कहा ”देश को स्कैम से बचाना है. A और M से जिनके नाम आते हैं, उनसे बचाना है.’
अखिलेश का इशारा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मोदी की तरफ था.
[…] […]