नई दिल्ली:- नोट बंदी को लेकर उत्तराखंड रैली करने पहुंचे राहुल गांधी नोटबन्दी की तुलना गरीबों के अधिकारों पर डकैती डालने से कर दी थी. उसके बाद अब भाजपा भी राहुल गाँधी के बयान पर पलटवार किया है।
ये भी पढ़ें:- राजपाल यादव को चुनावी रण में कूदने का कारण…
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस देश के गरीबों पर डाका डालने का असली काम करती रही है. पिछले दस सालों में कांग्रेस ने जितने भी भ्रष्टाचार किये हैं उसकी वजह से देश के आम आदमी को बहुत परेशानी हुई है, अगर कांग्रेस उन दिनों में गरीबों के हितों के लिए काम करती तो आज बहुतों को आज वह ज़िन्दगी न बितानी पड़ती जैसा वे आज बिता रहे हैं, इसलिए कांग्रेस को इस प्रकार की टिप्पणी से बचना चाहिए.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने उत्तराखण्ड में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नोटबन्दी के कारण देश के करोड़ों मजदूरों की ज़िन्दगी पर भारी असर पड़ा है. और यह सब केवल कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की वजह से किया गया है.जिसके बाद भाजपा के तरफ से ये पलटवार किया गया।