Monday, January 26, 2026

यूपी चुनाव में भाजपा के लिये वरदान साबित होगा नोटबंदी…

​मेरठ:- आने वाले 2017 यूपी के विधानसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी नोटबंदी से पार्टी के लिए वरदान साबित होगा, ये कहना है भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह का।

दरअसल  स्वाति सिंह पार्टी महिला सम्मेलन में मेरठ पहुंची। बागपत बाइपास पर हुए इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले की जमकर तारीफ की। उसके बाद सपा और बसपा पर जम कर निशाना साधा।

  • स्वाति सिंह ने सबसे पहले मंच से मायावती पर निशाना साधा और कहा कि मायावती ने जो भी काला धन इकट्ठा किया था। उसको मोदी जी ने भस्म कर दिया है। 

साथ ही स्वाति सिंह ने अपने पति दयाशंकर और मायावती के विवाद के बाद बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा दयाशंकर सिंह की बेटी से अभद्रता के किये जाने की बात करते हुए कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं को अभी तक अपनी गलती का एहसास नहीं है, ये ही कारण है कि मुझे राजनिति मे आना पड़ा और उनका कहना है कि मैं मायावती को दिखाना चाहती हूं कि जनता किसके साथ है। एक आम मां के साथ या फिर मायावती के साथ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News