गुजरात:- कालेधन के खिलाफ 8 नवम्बर को पीएम मोदी ने नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला लिया लेकिन अब उनके गृहराज्य गुजरात से ही देश की अब तक की सबसे बड़ी बेहिसाबी आमदनी का खुलासा हुआ है।
दरअसल गुजरात के प्रॉपर्टी डीलर महेश शाह ने सरकार की इनकम डिक्लेरेशन स्कीम के तहत 13,860 करोड़ रुपए कैश होने की घोषणा की है। बेहद सामान्य घर में रहने वाले शाह को वीडीआईएस योजना के तहत इस रकम पर चार किश्तों में 45 प्रतिशत टैक्स भरना था। 30 नवम्बर से पहले शाह को इसकी पहली किश्त का 25 प्रतिशत यानी 1560 करोड़ रुपये जमा करना था लेकिन आखिरी तारीख तक उसने ऐसा नहीं किया और अब वो फरार बताया जा रहा है।
गौरतलब है की स्वैच्छिक घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत घोषित 65,000 करोड़ रुपए में से 20 प्रतिशत सिर्फ शाह ने दिया था। पिछले 2-3 सालों में वह टैक्स के रूप में दो से तीन लाख रुपए देते थे। महेश शाह गुजरात में 4-BHK अमार्टमेंट में रहते हैं। वह काम पर ऑटोरिक्शा से जाने के लिए भी मशहूर हैं।