भदोही जिले के पचपटिया गांव में एक खेत में संदिग्ध उड़ने वाला उपकरण मिला, जिसमें लाल और नीली लाइटें लगी थीं।
चौरी पुलिस ने इसे देर रात करीब 11:55 बजे कब्जे में लिया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना चौरी में मुकदमा (अपराध संख्या 151/2025) धारा 125, 223 बीएनएस और 22/50 ड्रोन रूल एक्ट के तहत दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक, यह उपकरण प्लास्टिक से बना खिलौना या ड्रोन जैसा है, जिसमें चार छोटे पंख और एक गोल गेंद के भीतर कुछ डिवाइस व लाइटें हैं। ग्रामीणों में इसे जासूसी या चोरी के लिए इस्तेमाल होने का डर है, जिसके चलते वे रात भर सहमे रहे और सो नहीं पाए।
