Friday, November 22, 2024

Modi keynote app है फ़र्जी, जाने कैसे..??

समाचारUP:- ​कई दिनों से दावा किया जा रहा था कि 2000 का जो नोट है उसमें मोदी कीनोट एप है। इस नोट में पीएम मोदी की वीडियो प्ले होता है। 2000 के नोट को स्केन करने के साथ ही मोदी का भाषण शुरू हो जाता है। जिसमें वह नोटबंदी के फैसले पर भाषण देते हुए दिखते हैं। 

  • 500 और 2000 रुपए के नए नोट असली हैं या नकली, इस बात का पता भी मोदी कीनोट एप के जरिए लगाया जा सकता है।

लेकिन असिलियत कुछ और है दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर मोदी कीनोट डालने पर लिखा आता है कि ‘Use Modi Keynote app and watch Modi speech. Note: This app is just for fun. Not intended to check whether fake or original note’ यानि यह एप केवल मनोरंजने के लिए नाकि नकली नोट की पहचान के लिए। 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद से ही नए नोट को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैल रही है। कभी 2000 के नए नोट में नैनोचिप लगी होने का तो कभी नए नोटों के असली या नकली होने की पहचान करने के लिए एप जारी होने की खबरें आईं। इन्हीं में से ये एप ‘मोदी कीनेट’। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News