Bhadohi News : भदोही में बड़ा हादसा!

0
260
Bhadohi breaking news, bhadohi accident news

BHADOHI NEWS: भदोही में आज (सोमवार) सुबह बड़ा हादसा हुआ है। यहां वाराणसी-प्रयागराज हाइवे के औराई फ्लाईओवर पर खड़े ट्रक में यात्रियों से भरी बस टकरा गया। घटना में चालक समेत 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

50 पर्यटकों को लेकर बस महाराष्ट्र के कोल्हापुर से चार धाम की यात्रा पर निकला था। पर्यटक वाराणसी दर्शन कर प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। लोगों का कहना था कि अगर बस पलट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना में चालक सागर (40) समेत वैशाली सिंह (50), हंस (23), नितिन (46), कुंता देवी (70), आकाश भाई (73), मंगल राम (65), सुदामा पाटिल (67), गोपाल लोखंडे (58), शिवाजी (61), संतोष (22), अमित (28), रंजीत (23) सभी निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र को गंभीर चोटें आई।