UP Panchayat Sahayak Bharti : पंचायत सहायक के पदों पर बंपर भर्ती का एलान

0
187
up panchayat sahayak bharti 2024

UP Panchayat Sahayak Bharti : उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग ने पंचायत सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 4821 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 15 जून 2024 से कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तय की गई है।

पंचायत सहायक भर्ती योग्यता

  • भर्ती में 12वीं युवा ही आवेदन कर सकेंगे
  • जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होगी, वे ही इसके पात्र होंगे
  • आवेदक उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। जो पंचायतें जिस श्रेणी में आरक्षित हैं, उन पंचायतों में उसी आरक्षित श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जाएगा

पंचायत सहायक भर्ती में कैसे कर सकेंगे आवेदन

  • इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदन के लिए आपको फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
  • इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके सभी जानकारी भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
पंचायत सहायक भर्ती आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा। सभी श्रेणी के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।