कानपुर:- तड़के सुबह दिल दहला देने वाली खबर आयी, जब इंदौर पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 100 से ज्यादा की मौत और 200 से ज्यादा घायल हो गये।
लेकिन ये हादसा टल सकता था अगर रेलवे अफसर इस व्यक्ति की बात को गंभीरता से लिए होते ।
दरअसल, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ में रहने वाले प्रकाश शर्मा ने भी इस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हुए एस-2 कोच में इंदौर से उज्जैन तक सफर किया था.
- प्रकाश बताते हैं कि उन्हें आवाज सुनकर थोड़ा अजीब सा महसूस हुआ. उन्होंने एस-2 कोच में हीं मौजूद रेलवे के कुछ अधिकारियों और टीसी को इस बारे में बताया भी था. रेलवे के अफसरों ने इसे सामान्य बताकर टाल दिया था.
- प्रकाश ने बताया कि, इंदौर से ट्रेन रवाना होने के करीब डेढ़ घंटे बाद वह उज्जैन स्टेशन पर उतर गए थे. रविवार सुबह उन्हें हादसे की सूचना मिली तो लगा कि उनकी आशंका सच साबित हो गई.
हालांकि, इंदौर-पटना ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. रेलवे पूरे हादसे की अपने स्तर पर जांच करेगा, जिसके बाद हादसे की असल वजह का पता चल सकेगा.