Sunday, December 7, 2025

भदोही BREAKING: सांसद रमेश बिंद सपा से लड़ेंगे चुनाव

भदोही से सांसद रमेश चंद्र बिंद ने बीजेपी का साथ छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है। अब वह मिर्जापुर से सांसदी का चुनाव लड़ेंगे। सपा ने राजेंद्र एस. बिंद का टिकट काटकर रमेश बिंद को टिकट देने का एलान किया है।

बता दें, बीजेपी ने इस बार भदोही से रमेश बिंद का टिकट काट दिया था। उनकी जगह डॉ. विनोद बिंद को भदोही से चुनावी मैदान में उतारा है। टिकट कटने के बाद से ही रमेश बिंद पार्टी से नाराज चल रहे थे। पिछले कई दिनों से वह सपा के नेताओं के साथ संपर्क में थे।

1 जून को मिर्जापुर में होंगे मतदान

मिर्जापुर में 14 मई तक नामांकन फाइल करने की अंतिम तिथि है। वहीं 15 मई को नामांकन की जांच की जाएगी। इसके अलावा 17 मई तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि की घोषणा की गई है। इसके बाद एक जून को चुनाव होगा। चुनाव के बाद 4 जून को मतों की गिनती की जाएगी।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News