कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में पैर पसारने लगा है। इसी को देखते हुए भदोही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। जिले में अब तक विदेश से 159 लोग आए हुए हैं, जिनमें से 109 लोगों से स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क कर अपनी निगरानी में रखा हुआ है। bhadohi news in hindi
59 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया- Bhadohi Breaking
बता दें, भदोही स्वास्थ्य विभाग ने 109 लोगों में से 59 लोगों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है। इनमें से सभी लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी जिन्हें ट्रैस नहीं किया जा सका है, उनके लिए टीम लगायी गई है। bhadohi news in hindi
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष चक ने बताया है कि 59 लोगों के स्वैब को जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था। इसमें सभी की रिपोट निगेटिव आई है। बाकी लोगों से संपर्क कर जांच के लिए सैंपलिंग की जा रही है। Bhadohi Breaking
उन्होंने बताया कि जो लोग भी विदेश से होकर आ रहे हैं, उन्हें होम क्वारंटीन किया जा रहा है। आठ दिन बीतने के बाद ही उनका स्वैब लिया जाता है। सभी को जागरूक किया जा रहा है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। bhadohi news in hindi