यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। नए शेडयूल के मुताबिक इंटरमीडिटएट यानि 12वीं की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेंगी।
12वीं में 26 लाख परीक्षार्थी
12वीं की परीक्षा के लिए 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। बता दें कि पहले यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर क्रमश: 10 और 12 मई को संपन्न होनी थी, लेकिन पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ाने का अनुमान था।
परीक्षाएं दोनों पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
यहां देखें टाइमटेबल