उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।
इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे। प्रशासन ने अपने निर्देश में साफ कहा है कि इस दौरान जरूरी सेवाएं बाधित नहीं होंगी। इस दौरान जो परीक्षाएं पड़ रही है वो प्रोटोकॉल के मुताबिक ली जाएंगी। वहीं लोगों को कोरोना गाइडलाइन और मास्क का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है।
गौरतलब है कि यूपी में भी पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले छह हजार के करीब आ रहे हैं। इसी बीच राज्य की योगी सरकार ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है. यूपी में रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
क्या खुला रहेगा और क्या बंद
> नाइट कर्फ्यू का आदेश नगर निगम क्षेत्र में ही लागू होगा
> फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल और दवा की सप्लाई जारी रहेगी
> इसके अलावा नाइट शिफ्ट के सरकारी, अर्ध सरकारी, कार्मिक व आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं के निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को आने जाने में छूट मिलेगी
> रेलवे स्टेशन, बस अड्डे व एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोग अपना टिकट दिखाकर आ जा सकेंगे
> सभी प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा
> नर्सिंग, पैरा मेडिकल संस्थान और चिकित्सीय सेवा संस्थान खुले रहेंगे