जरा हटके:- प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है…. ‘ LOVE ‘ में लोगों को नींद नहीं आती, भूख और प्यास नहीं लगती. लेकिन क्या आपको पता है प्यार करने से आपका वजन कम हो सकता है. जी हाँ, हम कोई मजाक नहीं कर रहे!
अब यह बात वैज्ञानिक तरीके से सिद्ध भी हो चुकी है. तो अगर आप भी अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो प्यार में पड़के अपना वजन घटाएं. जाने कैसे-
Also Read- हर तिल में छुपा है एक राज, जानिये क्या कहते हैं आपके चेहरे पर मौजूद तिल
डेली मेल में छपी एक खबर के अनुसार, हाल ही वैज्ञानिकों ने एक शोध किया है जिसके अनुसार प्यार की भावना आपके वजन को कम करती है. प्यार में वजन कम होना एक तरह का दिमागी खेल है.
Also Read- हर तिल में छुपा है एक राज, जानिये क्या कहते हैं आपके चेहरे पर मौजूद तिल
1.दरअसल, जब किसी को प्यार होता है तो उस इंसान के शरीर में डोपामाइन नामक हॉर्मोन बड़ी मात्रा में निकलती है.इस कारण लोग खुश रहते हैं और आपको तो पता ही है कि खुश रहने से कितनी बिमारी दूर हो जाती है.
2. जब कोई प्यार में होता है तो उसके शरीर में लव हॉर्मोन यानी फेनिथिलामाइन निकलती है. इस हॉर्मोन से एक तो भूख कम लगती है जिस कारण आपकी चर्बी कम होती है. दूसरी बात यह कि फेनिथिलामाइन आपके दिमाग में दुविधा की स्थिति पैदा करता है.
इस कारण प्यार में पड़ें लोग हर बात को लेकर कन्फ्यूज्ड और एक्टिव रहते हैं.यह दुविधा फैट बर्न करने में कारगर साबित होती है.
3.इन सबके के अलावा मोहब्बत में नोरपाइनेफ्रिन हॉर्मोन निकलता है. यह हॉर्मोन भी आपके चर्बी को कम करता है.
क्या था शोध
इस शोध में वैज्ञानिकों ने 25 जोड़ों का निरिक्षण किया. उनकी नियमित गतिविधियां और वजन को पुरे दो महीने तक निरिक्षण करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि प्यार में होने से लोगों का वजन कम हो जाता है.
(साभार- जनसत्ता)
[…] […]
[…] […]