चुनाव आयोग:- बीते पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने ये सख्त आदेश दिया था कि चुनाव में खर्च सीमा अगर 28 लाख से ऊपर हुआ तो उनपर कार्यवाई होगी।
लेकिन चुनाव खत्म हुआ महीने बीत गए और अभी तक कुछ विद्याक अपने चुनाव खर्च का व्यौरा चुनाव को नही दिए। जिसके लिए अब आयोग ने सख्त निर्देश दिया है।
आयोग ने कहा जिन विधायकों ने अब तक अपने चुनाव खर्च करा ब्योरा नहीं दिया है वह दस अप्रैल तक हर हाल में लेखा-जोखा आयोग की आय-व्यय समिति के सामने पेश करें दें वर्ना विधानसभा सदस्यता खतरे में पड़ सकती है।
बतादें की जिनके खर्चे का लेखा जोखा अगर नही मिलेगा तो उनके खिलाफ बतौर नोटिस जारी किया जाएगा। और उनपर सख्त कार्यवाई की जाएगी। यहां तक कि उनकी विधायकी भी खतरे में आ सकती है।
Source:- livetoday
[…] चुनाव आयोग ने उठाया सख्त कदम इन विधायक… […]