वाराणसी:- कांग्रेस-सपा गठबंधन के बाद से राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मिलकर ये प्लान बनाया की चुनावी रैलियों और रोड शो साथ में करेंगे, इसी क्रम में 11 फरवरी को बाबा विश्वनाथ के नगरी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव को रोड शो करना था। लेकिन ठीक एक दिन पहले इसको निरस्त कर दिया गया।
निरस्त करने की क्या थी बड़ी वजह आइये हम आपको बतातें हैं।
- ये भी पढ़ें:-हो गया तय इस दल से गठबंधन करने जा रही मायावती…
- जय श्री राम के नारे पर आजम खान ने दिया विवादित बयान..
- उत्तराखण्ड चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने बुलाया इस दिग्गज नेता को…
दरअसल कांग्रेसी के एक धड़े का मानना है कि 11 फरवरी को प्रस्तावित रोड शो को टाला जाना पार्टी के हित में रहा, क्योंकि एक तो मार्ग उचित नहीं था दूसरा प्रस्तावित मार्ग पर आपसी विवाद की आशंका ज्यादा थी जिसे संगठन व नेतागण लगातार नजर अंदाज कर रहे थे जो अनुचित था। इस धड़े का मानना है कि बिना होमवर्क के बनारस में बड़े नेताओं का कार्यक्रम लगाया ही नहीं जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक इसका ये भी कारण माना जा रहा की वाराणसी जिले के विधानसभा सीटों का नामांकन अभी नहीं हुआ है, जिस वजह से ये भी एक फैक्टर माना जा रहा है।