गणतंत्र दिवस:- आज पूरा देश 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि पहला गणतंत्र दिवस कहा मनाया गया था .? आप सब का लगभग जवाब राजपथ होगा। लेकिन ये सही नहीं है, आइये हम आपको बतातें है कि देश का पहला गणतंत्र दिवस कहाँ मनाया गया था..??
दरअसल दिल्ली में 26 जनवरी, 1950 को पहली गणतंत्र दिवस परेड, राजपथ पर न होकर इर्विन स्टेडियम (आज का नेशनल स्टेडियम) में हुई थी. तब के इर्विन स्टेडियम के चारों तरफ चहारदीवारी न होने के कारण उसके पीछे पुराना किला साफ नज़र आता था.
आपको बतादें राजपथ पर साल 1955 में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड शुरू हुई. बाकि इससे पहले 1950-1954 के बीच दिल्ली में गणतंत्र दिवस का समारोह, कभी इर्विन स्टेडियम, किंग्सवे कैंप, लाल किला तो कभी रामलीला मैदान में आयोजित हुआ.
साभार:- बीबीसी हिंदी