69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

0
254
69000 shikshak bharti protest in lucknow

लखनऊ में विधानसभा के बाहर नई शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। हजारों की संख्या में पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार की तरफ से निकाली गई 17000 शिक्षक भर्ती की संख्या को बढ़ाकर 97000 की जाए। ( 69000 shikshak bharti protest in lucknow )

क्या है पूरा मामला

अभ्यर्थियों का कहना है कि अनारक्षित की कट आफ 67.11 के नीचे 27% आरक्षण दिया जाए। ओबीसी वर्ग को भर्ती में 18598 में से केवल 2637 सीट ही मिली। उनके मुताबिक भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी की जगह मात्र 3.86% ही आरक्षण मिला। वहीं एससी वर्ग को इस भर्ती में 21% की जगह महज 16.6% ही आरक्षण दिया गया, जो पूरी तरह गलत है। ( 69000 shikshak bharti protest in lucknow )

69000 shikshak bharti protest in lucknow

19 हजार सीटों का हुआ है घोटाला- ( 69000 shikshak bharti protest in lucknow )

लंबे समय से चल रहे इन आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद सरकार ने 17000 पदों पर भर्ती का आदेश दिया है जिसमें आरक्षित वर्ग की 6000 सीटों पर भर्ती होनी है लेकिन यह छात्र इससे खुश नहीं है उनका कहना है कि जब घोटाला 19000 सीटों पर हुआ है तो 6000 सीटें लेकर वहां क्या करेंगे इसी के विरोध में युवा मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अड़े हैं और उनसे मिलने की जिद पर डटे हैं।

69000 shikshak bharti protest in lucknow