बिहार:- बीते दिन गुरुवार को बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर गए थे। जिसके बाद कहा जाने लगा दोनों के बीच राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार के अलावा 2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा हुई.
लेकिन अब वहीं दूसरी तरफ नीतीश और सोनिया गांधी के मुलाकात के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वो भी अब जल्द से जल्द सोनिया गांधी से मिलने जनक आवास जायेंगे।
- गौरतलब है कि नीतीश बिहार में जदयू और कांग्रेस के बीच और प्रभावी गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि लालू प्रसाद के दबाव का दोनों पार्टी मिलकर मुकाबला कर सकें.
बता दें कि अभी 80 विधायकों वाली राजद बिहार में महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन वहीं अगर जदयू और कांग्रेस के एक साथ आ जाते है तो उनके विधायकों की संख्या 97 हो जाएगी। इसके अलावा मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा।
Source:- daily bihar news
[…] Also read: सोनिया नीतीश मुलाकात के बाद लालू के आय… […]