तमिलनाडु:- कई दिनों से चल रहे तमिलनाडु में मुख्यमंत्री बनने को लेकर सियासी गर्मी के बीच मंगलवार को अदालत के बड़ा फैसला सुनाते ही सन्नाटा सा छा गया।
दरअसल तमिलनाडु में पन्नीरसेल्वम की जगह सीएम बनने पर अड़ी वीके शशिकला के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति के केस में सुप्रीम कोर्ट में शशिकला को चार साल की सजा सुनाई है.और 10 करोड़ का जुर्माना भी भरने को कहा है।
क्या है मामला:-
- ये मामला करीब 21 साल पुराना साल 1996 का है, जब जयललिता के खिलाफ आय से 66 करोड़ रुपये की ज्यादा की संपत्ति का केस दर्ज हुआ था. इस केस में जयललिता के साथ शशिकला और उनके दो रिश्तेदारों को भी आरोपी बनाया गया था. शशिकला के खिलाफ ये केस निचली अदालतों से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है.
आपको बतादें सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद शशिकला को न सिर्फ जेल जाना होगा बल्कि उन्हें 10 करोड़ का जुर्माना भी भरने को कहा गया है. इसके अलावा वह अगले 6 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगी.