नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी में संविधान दिवस के मौके पर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए विपक्षियों पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि कालाधन रखने वालों को व्यवस्थित करने का मौका नहीं मिला इसलिए वे परेशान हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की आलोचना है कि सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की जबकि उन लोगों को अगर तैयारी करने के 72 घंटे भी मिल जाते तो वह कहते, “वाह..वाह… मोदी जैसा कोई नहीं।”
गौरतलब है की प्रधानमंत्री ने संविधान दिवस के मौके पर नोटबंदी के बाद डिजिटल करंसी की ओर आगे बढ़ने की अपील की। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संविधान के डिजिटल संस्करण का विमोचन किया।
इसके अलावा नोटबंदी के फैसले की चर्चा करते हुए कहा कि देश को डिजिटल करंसी की ओर रुख करना चाहिए। समाज क्रांति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि जब भी संविधान की बात होती है तो बाबा साहेब अंबेडकर का नाम जरूर याद आता है।