वाराणसी:- नोटबंदी को लेकर हो रही परेशानियों को देखते हुये 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहें है।
लेकिन इससे ठीक दो दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम के संसदीय क्षेत्र से सटे जनपद जौनपुर में कार्यकर्ताओं और पूर्वांचल की जनता को नोटबंदी का सच बताने पहुंच रहे हैं। ऐसे में राहुल की रैली को लेकर जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह है वहीं आम जनता भी बेसब्री से राहुल का इंतजार कर रही है। खासतौर पर राहुल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधने के बाद लोगों में काफी उत्साह है। वैसे माना जा रहा है कि राहुल का यह दौरा पीके की रणनीति का हिस्सा है।
गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद पूरा देश एक-एक रुपये के लिए लाइन में लगा है। नोटबंदी के 37 दिन बाद भी लोगों को घर खर्च के लिए पैसे नहीं मिल रहे, किसानों को खेती किसानी के लिए पैसे नहीं मिल रहे। बुनकरों का हाल बद से बदतर है। बाजार में मंदी छा गई है। ऐसे में ये दौरा कितना मायने रखता है ये देखना पड़ेगा।