Thursday, November 21, 2024

वाराणसी:- जय गुरुदेव के कार्यक्रम भगदड़ से 23 की मौत 50 से अधिक घायल …

वाराणसी:-डोमरी गांव स्थित गंगा किनारे लगने वाला जय गुरुदेव का दो दिवसीय जागरूकता शिविर में शनिवार को भगदड़ मच गई। इस घटना में 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 50 लोग घायल हैं।

jai-gurudev-pankaj-baba_1476529050

भगदड़ का कारण राजघाट पुल पर भीड़ का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है,  3000 लोगो के लिए ली गयी जगह 80000 जनता आ पहुचीं , इसकी जाँच के लिए प्रशासन जुट गयी है।

इस समागम में शामिल होने के लिए वाराणसी और आसपास के इलाको से लाखो की तादाद में जय गुरुदेव के अनुआयी  पहुंचे।।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के दुआ की है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से बात की है और उन्हें प्रभावित लोगों को हर संभंव मदद दिए जाने को सुनिश्चित करने को कहा है।

jai-gurudev-pankaj-baba_1476528873

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News