दिल्ली:- भारतीय जनता पार्टी केंद्र में अपनी सत्ता के तीन साल पूरे होने पर देशभर में मोदी फेस्ट का योजन कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने तंज कसते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया है की आखिर भाजपा किस बात का जश्न मना रही है ?
राहुल गाँधी ने कहा कि तीन साल सत्ता में रहने के बाद इस समय उनके पास दिखाने के नाम पर सिर्फ अधूरे वादे और निकम्मापन ही है, ऐसे में आखिर वह किस बात का जश्न मना रही है. साथ ही उन्होंने देश में किसानो और बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि बीते तीन साल सरकार को मिले जनादेश के साथ मोदी सरकार विश्वासघात कर रही है.
Youth are struggling to find jobs, farmers are committing suicide & soldiers are dying at the border. What exactly is the Govt celebrating? pic.twitter.com/327xm48Wgs
— Office of RG (@OfficeOfRG) May 16, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया, युवा नौकरियां के लिए जूझ कर रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सैनिक सीमा पर मर रहे हैं। सरकार आखिर किस चीज का जश्न मना रही है।
3 years of broken promises, non performance & betrayal of a mandate
— Office of RG (@OfficeOfRG) May 16, 2017
गौरतलब है की भाजपा सरकार केंद्र में तीन साल पूरा करने जा रही है ऐसे में पार्टी मोदी फेस्ट का आयोजन कर रही है। हालांकि यहां मोदी का अर्थ प्रधानमंत्री के नाम से नहीं बल्कि मेकिंग ऑफ डेवलपिंग इंडिया से है।
- Also Read:- विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात लोकल चुनाव में इस बड़ी वजह से हारी भाजपा !
- बुरे फंसे सिएम योगी लोगों ने लगाये योगी मुर्दाबाद के नारे, जानिए क्यों?
बता दें इस समारोह की शुरूआत 26 मई को गुवाहाटी में कुछ आयोजनों और एक जनसभा के साथ होगी और 15 जून को इसका समापन होगा। इस जश्न का आयोजन देशभर में किए जाने की योजना है और हर जिले में कम से कम एक समारोह आयोजित होगा।
[…] […]