Tuesday, November 19, 2024

राजस्थान में एक बार फिर मोदी सरकार पर भड़के राहुल गाँधी, पढ़ें इन दस पॉइंट में पूरा भाषण…

राजस्थान:- नोटबंदी को लेकर मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर लगातार विरोध कर करें है इन्ही सिलसिले में अब राजस्थान के बारां में आज (सोमवार) को एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कैशलेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वैसे ही किसानों, गरीबों का कैश जला दिया, अब देश के सारे गरीब ऐसे ही कैशलेस हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:- नोटबंदी को लेकर पूर्व पीएम का बयान 

 

पढ़िये पूरा भाषण राहुल ने और क्या कहा-

 

  1. आपने किसानों, गरीबों सबका कैश तो जला दिया, आपने सबको कैशलेस बना तो दिया है
  2. इनका लक्ष्य यही है कि गरीबों का पैसा खीचों, अमीरों को सींचो
  3. देश में हर रोज किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार किसानों की मांग पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती है
  4. पॉलिसी अच्छी थी, प्लानिंग खराब, राजनाथ सिंह जी आप मोदी जी को नहीं समझे
  5. मोदी जी आपके इस नोटबंदी के यज्ञ में हिन्दुस्तान और राजस्थान के किसान की बलि चढ़ाई है
  6. आपने जितना मेरा मजाक उड़ाना चाहते हैं करिए, लेकिन मेरे सवाल का जवाब दे दीजिए, क्योंकि ये मैं नहीं देशवासी पूछ रहे हैं
  7. हिंदुस्तान के चोर सबसे होशियार होते हैं और कंजूस भी होते हैं, ये एक प्रतिशत लोग अपना काला धन कैश में नहीं रखते हैं, रियल एस्टेट में रखते हैं, स्विस बैंक में रखते हैं
  8. संसद में राजनाथ सिंह खड़े होते हैं, कहते हैं पॉलिसी अच्छी थी प्लानिंग खराब, राजनाथ जी आप मोदी जी को नहीं समझे
  9. ये फैसला हिन्दुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर और हमारी माताओं-बहनों के खिलाफ था
  10. सरकार किसानों से उनकी जमीन लूटना चाहती है, हम किसानों के हितों की रक्षा करना चाहते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News