Saturday, December 21, 2024

यूपी में भाजपा के लिए एक और बड़ी मुसीबत, ये दल छोड़ सकता है साथ!!

​यूपी चुनाव:- भारतीय जनता पार्टी की मुसीबत रुकने का नाम ले रही है, एक के बाद एक नई परेशानी पार्टी को तोड़ने में लग गया है। हिन्दू युवा वाहिनी, टिकट वितरण से कार्यकर्त्ता से लेकर अब भाजपा को अपना दल का साथ भी छूटने का खतरा मंडराने लगा है।

दरअसल सोंराव सीट के लिए भाजपा और अकाली दल दोनों आमने सामने है, जिस वजह से हे पेच फसा हुआ है। वही इस पर भाजपा नेता सुरेंद्र चौधरी ने नामंकन करने के लिए बोल दिया जबकि इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुईइसके अलावा दूसरी तरफ अपना दल ने जमुना सरोज को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

अब बात ये फंसता है दोनों दलों में कौन इस बात पर राजी होगा और नामंकन करेगा, फ़िलहाल तो सोरांव सीट  का माहौल इस वक़्त गरम है।।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News