Lucknow:- आश्चर्य जरूर होगा लेकिन यही सच है, एक करोड़पति आदमी रिक्शा से यश भारती अवार्ड लेने पहुँचा।
दरअसल ये कोई और नहीं Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा है जिन्होंने गुरुवार को लखनऊ में ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद रिक्शे में सवार होकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंचे।
और इसकी जानकारी खुद अखिलेश यादव ने यह अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है, ‘ट्रैफिक जाम की वजह से Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा को साइकिल रिक्शा से यहां आना पड़ा। लखनऊ मेट्रो लखनऊ में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगी।’
गौरतलब है कि शर्मा गुरुवार को लखनऊ में राज्य सरकार का अवार्ड यश भारती लेने के लिए आए थे।
जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साहित्य, फिल्म, विज्ञान, पत्रकारिता, संस्कृति, संगीत, नाटक, खेल, सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 73 हस्तियों को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया। ये पुरस्कार साहित्य, समाजसेवा, चिकित्सा, फिल्म, विज्ञान, पत्रकारिता, हस्तशिल्प, संस्कृति, शिक्षण, संगीत, नाटक, खेल, उद्योग और ज्योतिष क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाली हस्तियों को दिया जाता है।