मेरठ:- अपने विवादित बयान से जाने जाने वाले मशहूर सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर जनसँख्या बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दे दिया।
दरअसल मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विवादित सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जनसंख्या में बढ़ोतरी उस समुदाय के वजह से हो रही है, जिसमें चार पत्नियां रखी जाती हैं और 40 बच्चे पैदा किए जाते हैं। सीधे तौर पर मुस्लिमों का नाम नहीं लेते हुए उन्होंने कहा, ‘जनसंख्या में बढ़ोतरी हिंदुओं की वजह से नहीं हो रही है। यह उस समुदाय की वजह से हो रही है, जिसमें चार पत्नियां रखना और 40 बच्चे पैदा कर सकते हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘माताएं केवल बच्चे पैदा करने की मशीनें नहीं हैं, हिंदू हो या मुस्लिम सभी माताओं का सम्मान किया जाना चाहिए।’
- आपको बता दें की कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने साफ़तौर पर आदेश दिया था कि धर्म और जाती के आधार पर वोट नहीं मांगे जायेंगे लेकिन उनका यह बयान साफतौर पर सुप्रीम कोर्ट के उस नियम का उल्लंघन है। इसपर कांग्रेस के नेता केसी मित्तल ने कहा, ‘जाति और धर्म पर आधारित साक्षी महाराज का भाषण भड़काऊ है। यह एमसीसी और सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का उल्लंघन है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी इसके खिलाफ चुनाव आयोग जाएगी।
हालाँकि उन्होंने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘जनसंख्या बढ़ रही है, जमीन कम है। मैंने केवल कहा था कि महिलाएं मशीन नहीं है। ऐसे में चार पत्नियां रखना, 40 बच्चे पैदा करना और तीन तलाक स्वीकार्य नहीं हैं।’ गौरतलब है कि यूपी में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हैं। वहां पर अभी आचार संहित लगी हुई है।