चुनाव:- नोटबंदी के बाद से जनता से ज्यादा डर तो भाजपा के प्रत्याशियों को सता रहा है। जिसके वजह से वो आज हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रहें हैं। दरअसल पंजाब, उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,गोवा और मणिपुर में चुनाव सर पर है और ऐसे में जनता नोटबंदी से नाराज है।
इन्हीं बिच कल पंजाब के अमृतसर नार्थ विधानसभा से भाजपा मंत्री व प्रत्याशी अनिल जोशी की एक जनसभा में देखने को मिला। अनिल जोशी ने भरी जनसभा में कहा कि, जनता मुझे नोटबंदी की सजा न दे क्योंकि इसकी प्लानिंग प्रधानमंत्री मोदी की थी।

गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नोटबंदी का टेस्ट माना जा रहा है। क्योंकि अभी तक लोकल बॉडी के चुनावी रिजल्ट में जनता ने भाजपा को जिताया है। लेकिन विधानसभा चुनाव काफी मायने रखने वाले हैं। जनता गुस्से में है इसको भाजपा प्रत्याशी भांप रहे हैं।
