बीजिंग:- भारत में हो रहें चीनी सामान बहिस्कार से चीन औंदे मुह गिर गया है, और अब उसे समझ में आ जायगा की भारत की ताकत क्या है। दो दिन पहले जो चीन भारत को धमकी दे रहा था, शायद उसे इसी बात का डर था जो आज हुआ है।
दरसल भारत में चीनी सामानों के बायकाट का असर ड्रैगन के मुद्रा पर भी देखा जा रहा है, चीन की मुद्रा युआन की केन्द्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छः वर्षों के सबसे निचले स्तर तक पहुँच गयी है चाइना फोरेंन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम के मुताबिक आन की केन्द्रिय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 122 आधार अंक घटकर 6.7858 हो गयी है।
डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतर बैंक बाज़ार खुलने से पहले बाज़ार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।
गौरतलब है की दो दिन पहले चीन बौखलाया हुआ था और धमकी दिए जा रहा था, बौखलाने का कारण और कुछ नहीं बल्कि भारत में जो चीनी सामन का विरोध हुआ, इसी का असर सीधे-सीधे चीन के मुद्रा पर हुआ यही कारण है जो चीन धमकाने और डराने की कोशिश कर रहा था ।।
(IANS)