Lucknow:- यूपी में समाजवादी पार्टी के कुनबे में चल रही कलह ने बड़ा रूप ले लिया है जिसमे अब मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को छह साल के लिए समाजवादी पार्टी से निकाल दिया है।
सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव और रामगोपाल को पार्टी से निकालने का कारण पार्टी में अनुशासनहीनता करने पर पार्टी से बाहर कर दिया गया। इसपर मुलायम सिंह भी ने पत्रकारों को बताया कि अनुशासनहीनता के चलते यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के अलावा और कोई भी सूची जारी नहीं सकता और ना ही पार्टी की बैठक बुला सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर गुटबाजी करने का आरोप लगाया। मुलायम बोले कि रामगोपाल ने सीएम को गुटबाजी में फंसाया।
गौरतलब है की मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश और रामगोपाल को पार्टी से निष्काषित करने के आधा घंटे पहले नोटिस जारी कर जवाब माँगा था, लेकिन आधे घंटे के अन्दर ही बिना जवाब मिले उस पर कार्यवाई कर दिए।