दिल्ली:- राजनीति शब्द भी अपने आप में राजनीति है इसे समझ पाना आसान नहीं है, और अगर बात ननेताओं की हो तो इस राजनीति में नेता कब किधर का मोड़ ले लें ये कुछ कहा नहीं जा सकता।
इसी क्रम में अब आम आदमी पार्टी के मौजूदा पार्षद अनिल मलिक ने पार्टी को छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस का दमन थामने के बाद मलिक ने कहा, ‘मैं यह सोचकर आप में शामिल हुआ था कि वहां कुछ नया करने को होगा, लेकिन वे भ्रष्टाचार के खिलाफ और लोकपाल के लिए लड़ाई को लेकर गंभीर नहीं हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव जीतने वाले आप के पांचों पाषर्दों को एमसीडी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए एक बैठक तक नहीं हुई।
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने ये सदयस्ता दिलाते हुए कहा मलिक के लिए यह ‘घर वापसी’ जैसा है।
[…] – बड़ी खबर:- 'आप' के मौजूदा पार्षद ने थ… […]