नई दिल्ली :- 500 और 1000 रुपए की नोटबंदी को लेकर विपक्ष सरकार पर जम कर आलोचना और विरोध कर रहा, इसी कड़ी में कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी और पीएम मोदी पर करारा हमला बोला।
इसकी शुरुआत में उन्होंने बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी वालों ने पहले ही अपने माल को ठिकाने लगा दिया है।
- केजरीवाल ने ये आरोप लगाया कि बीजेपीवालों को पहले ही नोटबंदी के बारे में पता था और इसलिए तो उन्होंने ट्विटर पर 6 तारीख को ही 2000 के नोट की तस्वीर दिखा दी थी। उन्होंने ये बात कहते हुए ट्विटर पर डाली गई बीजेपी नेता की तस्वीर भी दिखाई।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के पीछे एक बड़ा घोटाला है। पिछले 2 दिनों से देश में भ्रष्टाचार कम करने के नाम पर असल में एक बहुत बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे दावा किया कि सरकार ने ऐलान से पहले अपने दोस्तों का रुपया ठिकाने लगवा दिया। अब आम जनता को तंग किया जा रहा है।