कुशीनगर:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवा चरण का नामांकन शुरू हो गया है, ऐसे बसपा के लिए एक बुरी खबर आ गयी है, जिसमे बसपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया।
दरअसल कुशीनगर जिले के रामकोला विधानसभा सीट के लिए बसपा प्रत्याशी शंभू चैधरी का नामंकन रद्द कर दिया है, आपको बतादें की शम्भू चौधरी के जाती प्रमाण पत्र को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसे गुरुवार को डीएम शंभू कुमार ने शंभू चैधरी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया।
डीएम के मुताबिक, जांच कमेटी ने पाया कि शंभू चैधरी कमकर बिरादरी के हैं जो अनुजाति की श्रेणी में नहीं आती है.जबकि वह अपने को खरवार जाति का बताकर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाए थे. डीएम के इस निर्णय के बाद कुशीनगर में बसपा को करारा झटका लगा है. कारण यह कि इस सीट पर बसपा की मजबूत दावेदारी मानी जा रही थी।