बज गया चुनावी बिगुल, पढ़िये चुनाव के दौरान क्या रहेगा नियम-कानून…

1
1096

​चुनावी बिगुल:- उत्तर प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज चुनाव आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, पांचो राज्यों का चुनाव चार चरण में होगा।

पहला चरण: 11 फरवरी

दूसरा चरण: 67 सीटों पर, वोटिंग 15 फरवरी

तीसरा चरण: 69 सीटों में 19 फरवरी को वोटिंग

चौथा चरण: 23 फरवरी को वोटिंग

तारीखों के अलावा चुनाव आयोग ने क्या-क्या कहा पढ़ें…

  • -690 में से 133 सुरक्षित सीटों पर होगी वोटिंग
  • -सभी वोटरों को फोटो वोटर पर्ची दी जाएगी
  • -5 राज्यों में कुल 1 लाख 85 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं
  • -सभी राज्यों में ईवीएम लगा दी गई हैं
  • -वोटरों को रंगीन वोटर गाइड भी दिए जाएंगे
  • -गोवा में वोटर जान पाएंगे किसे वोट दिया
  • -ईवीएम पर नोटा विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं वोटर
  • -कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग बूथ
  • -कई जगह ईवीएम मशीनों में उम्मीदवारों की फोटो भी होगी
  • -चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू
  • -उम्मीदवारों को बताना होगा कि उन पर कोई बकाया नहीं
  • -उम्मीदवारों को नो डिमांड सर्टीफिकेट देना होगा
  • -पार्टियां प्रचार में प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें
  • -रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर रोक
  • -यूपी, पंजाब, उत्तराखंड में उम्मीदवार 28 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं
  • -मणिपुर और गोवा में उम्मीदवार 20 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं
  • -उम्मीदवार को फोटो देना होगा और बताना होगा कि विदेशी नहीं है
  • -20 हजार से ज्यादा का लेनदेन बैंक के जरिए किया जाए

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here