नई दिल्ली:- विपक्ष के तरफ से लगातार किये जा रहे विरोध के बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को एक बार फिर साफ कर दिया है कि सरकार अपने फैसले को वापस लेने के मूड में नहीं है।
नायडू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “फैसलों को वापस लेना प्रधानमंत्री मोदी के खून में नहीं है।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोटों पर लगाई गई पाबंदी को देश में मौजूद काले धन के खिलाफ सख्त कदम करार दिया। ” नायडू ने बताया “प्रधानमंत्री की देश को जल्द ही जेएएम (जनधन,आधार और मोबाइल) से जोड़ने की योजना है, जिससे पैसों को निजी तौर पर देने की जरूरत नहीं होगी।
वह देश को कैशलैस इकॉनमी की तरफ ले जाना चाहते हैं। वहीं नायडू ने संसद न चलने देने पर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि हमारी सरकार संसद में हर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है।