जम्मू कश्मीर:-भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर अखनूर तहसील के पल्लनवाला सैक्टर में दोपहर 1 बजकर 35 मिनट से लगातार भारतीय चौकियों पर फायरिंग कर रहे हैं। कर्नल मेहता के मुताबिक भारतीय सेना भी पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना राजौरी सैक्टर की तीन चौकियों पर गोलीबारी कर भारतीय सेना को उकसा रही है।
आपको बता दें की भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाक सेना की और से पिछले 36 घंटों के दौरान लगातार छठी बार सीजफायर उल्लंघन की घटना सामने आ रही है। इस बार पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी सैक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाने की कोशिश की!