नई दिल्ली:- नोट बंदी के बाद ऐसा पहला मौका है जब पीएम नरेंद्र मोदी ने किसी मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया है, अपने इंटरव्यू में उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा मुझे अपने विरोधियों पर तरस आता है, खासतौर से कांग्रेस नेतृत्व पर, उनकी बेचैनी साफ नजर आ रही है। एक तरफ, वह कहते हैं कि यह फैसला राजनैतिक लाभ के लिए लिया गया है, दूसरी तरफ वह कहते हैं कि लोगों को परेशानी हो रही है और वे बेहद नाखुश हैं। दोनों बातें एक साथ कैसे हो सकती हैं?
इसे भी पढ़ें:- यूपी चुनाव के लिए भाजपा का नया हथियार…
- पीएम ने संसद न चल पाने को लेकर भी कहा सरकार ने संसद चलाने की भरपूर कोशिश की। मैं दोनों सदनों में बोलने का इच्छुक था। मगर वहां कांग्रेस द्वारा लगातार सदन में चर्चा की जगह कार्यवाही स्थगित करने की कोशिश की जा रही थी।
गौरतलब है की इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में पीएम ने नोटबंदी पर अपनी राय रखी। उन्होंने इससे पैदा हुई चुनौतियों और उनके हलों पर भी बात की।