नई दिल्ली:- नोट बंदी को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार की संसद में आलोचना करने के बाद अब एक बार फिरसे सरकार पर सवाल उठाया है।
दरअसल वित्त संबंधी संसदीय समिति की बैठक में मनमोहन सिंह ने कहा, ‘क्या आरबीआई को सरकार के नोटबंदी के फैसले पर विचार-विमर्श करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था।’ मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के निर्णय को देख रहे पैनल को सुझाव दिया की ,‘जब हम चर्चा करें तो आरबीआई के गवर्नर भी पैनल के सामने मौजूद होने चाहिए।’ मनमोहन सिंह ने बताया कि आरबीआई के मुताबिक सरकार ने नोटबंदी का फैसला 7 नवंबर को लिया और रिजर्व बैंक के बोर्ड ने 8 नवंबर को उस पर निर्णय लिया।
इसलिए यह बेहतर होगा अगर पैनल सरकार को पहले सुने और उसके बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर को। मनमोहन सिंह ने कहा कि पैनल तब आरबीआई के गवर्नर से संस्था की स्वायत्तता के बारे में पूछ सकता है।
[…] ये भी पढ़ें:- नोटबंदी को लेकर पूर्व पीएम का बयान […]